Share this
NV News:- कोरोनावायरस खिलाफ भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वेक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है.
इस बीच 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. वहीं, 60 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए ‘प्रिकॉशन डोज’ दी जाएगी. इस संबंध में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी है. सूत्रों का कहना है कि 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग को बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स का टीका लगाया जाएगा.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से ऊपर आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. मेरा बच्चों के परिजनों व 60 से ऊपर आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं.’
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे
देशभर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था. भारत ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों समेत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस साल 10 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियात खुराकें देना शुरू किया था. देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियान खुराकें देने का फैसला किया गया.
देश में अब तक 180.19 करोड़ से अधिक लगाए गए टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह 7 बजे तक 180.19 करोड़ (1,80,19,45,779) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,10,99,040 टीकाकरण सत्रों के जरिए प्राप्त किया गया है. केंद्र सरकार का कहना है कि देशभर में टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जा रहा है और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था.
देश में राज्यों के पास 17.38 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों को टीके की उपलब्धता के बारे में पहले से सूचना दी जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की सप्लाई चेन को दुरुस्त कर सकें. अब तक केंद्र सरकार की ओर से खरीद माध्यमों के जरिए टीके की लगभग 182.79 करोड़ (1,82,79,40,230) खुराकें राज्यों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.38 करोड़ से अधिक (17,38,21,446) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है.’