“Road accident”: खारुन नदी में समाई हाइवा,ड्राइवर की जान बची…NV News

Share this

Raipur(CG):रविवार की सुबह राजधानी में बड़ा हादसा टल गया। दुर्ग से रायपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर महादेव घाट पुल के पास सीधे खारुन नदी में जा गिरी। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुआ। गाड़ी का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब गया, लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते तैरकर बाहर निकल आया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल के पास पहुंचते ही हाइवा अचानक बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने स्टीयरिंग संभालने की कोशिश की, लेकिन भारी वाहन घाट की सीढ़ियों से फिसलता हुआ सीधे नदी में उतर गया। घटना अचानक हुई कि आस-पास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वाहन नदी में समा चुका था।

बता दें,हादसे के बाद नदी किनारे अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग ड्राइवर की तलाश में दौड़े, लेकिन राहत की बात रही कि वह खुद तैरकर किनारे तक पहुंच गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जुट गए और डूबी हुई हाइवा को देखने लगे।

सूचना मिलते ही अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि गाड़ी का नियंत्रण कैसे बिगड़ा। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

यह घटना फिर एक बार सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की रफ्तार पर सवाल खड़े करती है। समय रहते ड्राइवर की जान बच गई, वरना यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

Share this