CG News: ग्राम ठकुरीकापा में महिला समूहों के बीच नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित, समाज को नशा मुक्त करने का लिया गया संकल्प- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान बछेरा के संचालक कमल यादव के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस (1 जून से 26 जून 2025) के तहत विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज मुंगेली जिले के ग्राम ठकुरीकापा में महिला समूहों के मध्य नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में संचालित एकीकृत पुनर्वास नशा मुक्ति केंद्र, रामगढ़ के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित महिलाओं को नशे से होने वाली सामाजिक, पारिवारिक एवं आर्थिक हानियों की जानकारी दी गई। साथ ही, रामगढ़ नशा मुक्ति केंद्र में उपलब्ध निःशुल्क सुविधाओं जैसे इलाज, आवास, भोजन, योग, प्रशिक्षित डॉक्टरों एवं काउंसलरों द्वारा परामर्श सेवा की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।

कार्यक्रम में राजाराम यादव एवं रूपेन्द्र यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को खोखला कर देता है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं नशा से दूर रहें और समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने सभी को नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प भी दिलाया।

इस जागरूकता शिविर में श्रीमती अंजना पटेल, पूजा यादव सहित महिला समूह की अनेक सदस्याएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों में नशा उन्मूलन को लेकर एक सकारात्मक संदेश छोड़ा।

यह प्रयास जिले में नशा निवारण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

 

Share this