उपमुख्यमंत्री निवास पहुँचे प्रयास वनवासी पाठशाला के बच्चे, श्रीमती साव ने बच्चों संग बिताया स्नेहिल पल…NV News

Share this

NV News:- रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के सरकारी निवास में रविवार को एक भावुक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब प्रयास वनवासी पाठशाला के बच्चे अचानक वहां पहुंचे। यह विशेष अवसर और भी स्मरणीय बन गया जब उपमुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती अरुण मीना साव ने बच्चों का आत्मीय स्वागत किया।

बच्चों के इस आगमन पर श्रीमती साव ने सभी बच्चों को स्वल्पाहार करवाया और स्नेहपूर्वक उपहार भी वितरित किए। उपहार पाकर बच्चे बहुत ही प्रसन्न हुए और उनके चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। इस अवसर पर वनवासी पाठशाला के बच्चों के पालक और संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे ।

बच्चों से बातचीत करते हुए श्रीमती साव ने उनका हालचाल जाना और एक मातृत्वपूर्ण स्नेह के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने पालकों और संस्था के सदस्यों से कहा कि, “कभी भी कोई समस्या हो या बच्चों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो, तो आप लोग बेहिचक मुझे फोन करें। मैं हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। प्रयास संस्था के माध्यम से यदि कोई जानकारी मुझे दी जाती है तो मैं अवश्य सहयोग करूंगी।”

उनके इस संवेदनशील और भावनात्मक व्यवहार से उपस्थित सभी पालक, संस्था के सदस्य और बच्चे अत्यंत प्रभावित हुए। संस्था के सदस्यों ने श्रीमती साव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समर्थन और सहयोग बच्चों के मनोबल को बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।

श्रीमती साव का यह व्यवहार न केवल एक राजनीतिक हस्ती की सामाजिक जिम्मेदारी का परिचायक था, बल्कि यह एक सच्चे मानवीय दृष्टिकोण और मातृत्व भावना की भी झलक थी।

इस अवसर ने यह भी सिद्ध कर दिया कि समाज के वंचित और दूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को अगर स्नेह और सहयोग मिले, तो वे भी आत्मविश्वास से भरे हुए एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं। श्रीमती साव का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है बल्कि राज्य के अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बन सकता है।

प्रयास वनवासी पाठशाला के पालकों ने भी इस आत्मीय स्वागत और सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव को और मजबूत बनाते हैं।

Share this