CG News: ड्रोन दीदी की सफलता, नवाचार तकनीक से कमाई का नया रास्ता- NV News

Share this

N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान से जुड़ी ‘ड्रोन दीदी’ चंद्रकली वर्मा ने ड्रोन संचालन जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर कमाई का नया मार्ग प्रशस्त किया।

रायपुर जिले के नगपुरा गांव की चंद्रकली दीदी ने एक एकड़ की फसल पर मात्र दस मिनट में ड्रोन का उपयोग कर कीटनाशक का छिड़काव किया, जिससे न केवल समय की बचत हुई बल्कि खर्च भी कम हुआ। ड्रोन के माध्यम से अब तक उन्होंने 700 एकड़ से अधिक क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव किया है। खरीफ और रबी सीजन में इस तकनीक से उन्होंने दो लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित कर सफलता की एक नई मिसाल पेश की है।

 

 

Share this