Lok Sabha Chunav 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत में आज शहर में 30 बुलडोजर के साथ गाड़ियों की निकलेगी काफिला..NV न्यूज 

Share this

NV News Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। स्व बीआर यादव बहतराई स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां से कोरबा के लिए रवाना होंगे। यूपी के सीएम के प्रवास और चुनावी सभा को लेकर भाजपाइयों में उत्साह देखा जा रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत में आज शहर में 30 बुलडोजर के साथ गाड़ियों की निकलेगी काफिला

Lok Sabha Chunav 2024 सुबह 10 बजे से 30 बुलडोजर शहर की सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे। पीछे गाड़ियों की काफिला भी निकलेगा, जिसमें सवार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आमसभा के पक्ष में वातावरण बनाएंगे। योगी आदित्यनाथ एक विशेष विमान से दोपहर तकरीबन 2.45 को एसईसीएल हेलीपेड में लैड करेंगे। तीन बजे बहतराई स्थित स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोयला स्कूल रोड होते हुए सभा स्थल पहुचेंगे जहां रास्ते पर खड़े बुलडोजर के काफिलों से उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी। सीएम योगी जैसे ही स्टेडियम गेट पहुचेंगे वहां पर खड़ी हाइड्रा उनका गजमाला से स्वागत करेगीं। योगी की सभा की जिम्मेदारी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को दी गई है। सीएम योगी के प्रवास व सभा को यादगार बनाने के लिए बीते चार दिनों से बैठकों का दौर चल रहा है।

Share this