CG News: पुलिस ने किसान से 50 हजार की उठाईगिरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार…NV न्यूज़

Share this

NV News बिलासपुर: किसान से 50 हजार की उठाईगिरी करने वाले नट गिरोह को बिलासपुर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 हजार 5 सौ रुपए बरामद किया गया।आरोपी मध्यप्रदेश के मंझोली व अनूपपुर के है।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश कर फरार तीन और उठाईगिरो की पुलिस तलाश कर रही है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार धौरामुडा रतनपुर निवासी शंकर सिंह पिता टूलसिंह टेकाम (55) 20 फरवरी को, जिला सहकारी बैंक बेलतरा से 50 हजार निकालने के बाद मेडिकल स्टोर के पास बाइक खड़ी किया था। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने डिक्की का लॉकर तोड़कर 50 हजार चोरी कर ले गए। रतनपुर थाना की टीम ने एसीसीयू के साथ मिलकर 150 सीसीटीवी कैमरे, विभिन्न जिलों के साइबर सेल व नेशनल सायबर क्राइम ग्रुप की सहायता ली गई।

 

फुटेज के आधार आरोपियों की शिनाख्त मझौली क्षेत्र निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू कंजर के रूप में पहचान हुई। एसीसीयू टीम ने मंझौली में दबिश देकर जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता जगदीश प्रसाद कंजर निवासी चुवाही छान्दा मझोली को गिरफ्तार किया गया। जितेन्द्र की निशानदेही पर पुलिस ने जितेन्द्र के भाई रवि पिता जगदीश प्रसाद कंजर (27) व रन्नो उर्फ रंजीत पिता रामसेवक कंजर (40) निवासी भोलगढ़ अनूपपुर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 13 हजार 5 सौ रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस ने जिला सहकारी बैंक में लगे कैमरे का फुटेज निकाल कर घटना स्थल तक खंगाला तो पता चला पीड़ित जैसे ही रुपए लेकर बाहर निकला आरोपी पीछा करने लगे। घटना स्थल से 20 किलोमीटर की रेंज में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालने पर पता चला आरोपी खण्डोवा मंदिर, कलमीटार, जोगीपुर होकर कोटा की ओर भागते हुए दिखे। पुलिस की पूछताछ में गिरोह के सरगना जितेन्द्र उर्फ जीतू कंजर ने बताया की गिरोह में उसका भाई रवि कंजर, दोस्त उमेश, रंजित उर्फ रन्नो, लहरू व मखाडू शामिल है। वरदात को अंजाम देने से पहले रजित उर्फ रन्नों व रवि कंजर ग्रामीण के वेश भूषा में बैंक के अन्दर जाकर रकम निकाल रहे ग्राहको की रेकी करते हैं। रवि कंजर, उमेश, लहरू, मखाडू मोटर सायकल में पीछा करते है व जहां मौका मिलता है वहां से रकम उठाईगिरी कर भाग जाते है।

मामले में चकरभाठा सीएसपी कृष्णा पटेल ने आज खुलासा करते हुए बताया कि बाइक की डिक्की तोड़ कर उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से उठाईगिरी की रकम लगभग 13 हजार 5 सौ रुपए बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Share this