बसंत पंचमी के अवसर पर एक बच्चे को नवजीवन देने का प्रयास -प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन

Share this

NV news मुंगेली:- प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन 
बसंत पंचमी के अवसर पर एक बच्चे को नवजीवन देने का प्रयास कर रही है और वह लोगों अपील कर रही है कि आप भी इस प्रयास में शामिल होकर एक बच्चे को नवजीवन देने का प्रयास करें |

यह संस्था आदिवासी गरीब असहाय लोगों की मदद करती आ रही है इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है  गरीब एवं निस्सहाय लोगों की सहायता करना है और लोगों से भी अपील करती है कि आप भी लोगों की सहायता करें

आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अंशदान कर बच्चे को नया जीवन देने़ का प्रयास संस्था के माध्यम से किया जा रहा है

एक बच्चा जिसका नाम वासु निर्मलकर हैं जो मुंगेली जिले का है। यह मात्र अभी दो वर्ष का है

इस मासुम बच्चे को नेफ्रोटिक सिंड्रोम नामक बिमारी हो गया है ,सीधे शब्दों में कहें तो यह बहुत सी बीमारियों का समुह होता है जिसके कारण शरीर के बहुत से अंग प्रभावित होते हैं।
यह बच्चा अभी वर्तमान म़े जगन्नाथ हास्पिटल रायपुर में है जहां एम डी मेडिसिन डाँ मुकेश केशरवानी जी बच्चे का इलाज कर रहे ह़ै।
हमारी संस्था लगातार बच्चे के पिता के सम्पर्क में रहकर उनको आथिँक सहयोग कर रही है।
अभी बच्चे के किडनी में सुजन है हाई बल्ड प्रेशर है ,बच्चे का स्वास्थ्य अभी भी गंभीर बना हुआ है
हास्पिटल प्रबंधन इलाज के नाम पर कोई शुल्क नहीं ले रही है पर बाहर से दवा खरिदना पड रहा हो बहुत महंगा है ,एक इंजेक्शन 6900का पड रहा ,ऐसे ही और भी आवश्यक खर्च है जिसके लिए हमें आपके सहयोग की नितांत आवश्यकता है ,चुंकी बच्चे का पिता बेहद गरीब है इसलिए रायपुर रहनें। का भी खर्च उठानें में असमर्थ है ,इलाज का खर्च उठाना दुर की बात है।
आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आइये कुछ अंशदान कर बच्चे को नया जीवन देने़ का प्रयास करे
खाता क्रमांक-,PNB 2526000100355520
आई एफ सी कोड –PUNB0252600
मोबा.9300711483,9893800891
निवेदक —प्रयास अ स्माल स्टेप 

Share this