यूपी में BJP का बड़ा धमाका! पूर्व IPS अफसर असीम अरुण पार्टी में हुए शामिल

Share this

लखनऊ: पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण  ने आज लखनऊ स्थित पार्टी के कार्यालय में बीजेपी  की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे. असीम अरुण कानपुर के कमिश्नर रह चुक हैं. वो दलित समाज से आते हैं. असीम अरुण ने राजनीति में आने के लिए वीआरएस लिया है.

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद असीम अरुण ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, संतुष्ट हूं. बीजेपी की नए नेतृत्व को विकसित करने की सोच है. वो इसे एक योजना की तरह चलाते हैं. मैं भी इसी योजना की एक कड़ी हूं. मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं कि मुझे ये अवसर दिया.

योगी राज में सुधरी कानून व्यवस्था- असीम अरुण

पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने कहा कि योगी राज में यूपी में कानून व्यवस्था बहुत सुधरी है. मैं सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पुलिस को ही नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था को ऐसी शक्ति दी जिससे सुधार हो सका.

वंचित-दलित समाज के लिए करूंगा काम- असीम अरुण

उन्होंने कहा कि वंचित-दलित समाज के लिए अभी बहुत सारा काम करना बाकी है. मैं कोशिश करूंगा कि वंचित-दलित समाज आगे बढ़ सके.

Share this

You may have missed