CG NEWS-यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, गंभीर रूप से घायल यात्री…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-कोरबा. जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक बस पलट गई. हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

बता दें कि, पटना से कोरबा आ रही राजधानी बस भैसे से टकराकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में एक महिला सहित 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं अन्य यात्रियों को भी मामूली चोट आई है. वहीं हादसे के बाद संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. हादसे में दीपक ठक्कर, गिरी देवी, अरुण कुमार और धीरज सिंह को गंभीर चोट आई है.
जानकारी के अनुसार सभी का इलाज कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मोरगा पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

Share this

You may have missed