Share this
N.V News रायपुर: महादेव घाट के श्मशान घाट में हो रहा मां शमशान कालीके का अनुष्ठान जिसमें भूत प्रेत आत्माओं को मुक्ति दिलाने के नाम से हो रहा विशेष अनुष्ठान जिसमें अलग-अलग प्रकार से हवन का कार्य हो रहा है और पूजा पाठ का भी कार्य चल रहा है तारापीठ और कामाख्या से आए हुए अघोरी बाबा ने बताया कि आत्माओं को मुक्ति देने के नाम से अमावस्या के दिन विशेष रुप से हवन पाठ श्मशान घाट में किया जा रहा है जिससे भटकती आत्माओं को मुक्ति मिलेगा
देखें वीडियो
महादेव घाट श्मशान घाट में हो रहा 13 वर्षों से अनुष्ठान
13 वर्षों से हर वर्ष हो रहा महादेव घाट में मां शमशान कालीके का हवन एवं पूजा पाठ का अनुष्ठान जिसमें आत्माओं को मुक्ति दिलाने और वशीकरण को दूर करने के लिए आम लोगों से भी हवन पाठ में सम्मिलित होकर मां की शक्ति एवं उनकी स्वरूपों की पूजा अर्चना की जा रही है
वाम मार्ग पद्धति अघोर पद्धति से हो रहा अनुष्ठान
मिर्ची और शराब से हो रहा हवन कार्य हो रहा है इस हवन से आत्माओं को मुक्ति दिलाने के लिए इस प्रकार का अनुष्ठान महादेव घाट के श्मशान घाट में यह अनुष्ठान पूरी रात्रि तक चलेगा का अनुष्ठान आज रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा
मां काली के संपूर्ण शक्तियों का प्रयोग कर आत्माओं को मुक्ति दिलाने के लिए हो रहा श्मशान घाट में मां श्मशान काली के का विशेष मिर्ची हवन अनुष्ठान
देश के अलग-अलग राज्य से भी लोग यहां आए हुए हैं जिसमें विशेष रूप से अघोरी बाबा जो साल में सिर्फ एक बार यहां आते हैं और रात्रि को अनुष्ठान करके वापस अपने क्षेत्र चले जाते हैं