Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 153 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक Covid-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,51,126 हो गई है.
बीते 24 घंटों में 17 मरीज हुए कोरोना से मुक्त
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 293 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
राज्य में सबसे अधिक केस राजधानी रायपुर में
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 153 नये मामले आये हैं. इनमें रायपुर से 15, दुर्ग से 12, राजनांदगांव से चार, बालोद से तीन, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से 13, धमतरी से छह, बिलासपुर से 22, कोरबा से 17, जांजगीर-चांपा से तीन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से तीन, मुंगेली से दो, सरगुजा से 17, कोरिया से पांच, सूरजपुर से नौ, बलरामपुर से एक, जशपुर से एक, बस्तर से नौ, कोंडागांव से छह, कांकेर से दो और बीजापुर से एक मामला है.
1129 हैं राज्य में एक्टिव केस
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,51,126 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,35,968 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 1129 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,029 लोगों की मौत हुई है.