“Zwigato” बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगे कपिल शर्मा…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्‍म ‘Zwigato’ को लेकर सुर्खियों में हैं. सभी को अपनी बातों से हंसाने वाले कपिल शर्मा अब बड़े पर्दे में एक बार फिर अभी को अपनी एक्टिंग से कायल बनाने वाले हैं. कपिल शर्मा इस फिल्‍म में एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में नजर आ रहे हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्ममेकर नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Zwigato’ टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल और 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है.

‘Zwigato’ को नंदिता दास ने निर्देशित किया है. फिल्म एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के बारे में है. कपिल इसमें जीवन की जंग से लड़ते दिखते हैं. महामारी में उनकी नौकरी छूट जाती है, जिसके बाद का एक डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं. इस काम में उन्हें रेटिंग के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है यह भी दिखाया गया है. और रेटिंग और इन्सेन्टिव्स की दुनिया से जूझता है. फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी फिल्म में कपिल की पत्नी प्रतिमा का किरदार निभाती नजर आएंगी.

फिल्म का पोस्टर कपिल ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा- मिलिए मानस  से… आगे का रास्ता कितना भी ऊबड़-खाबड़ क्यों न हो, आपका ऑर्डर टाइम पे डिलीवर कर देंगे ये. 1 मार्च को ट्रेलर आउट! वहीं ट्विटर पर भी उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, मानस से मिलिए. 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा. इस न्यूज़ के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

Share this