युवक की चाकू मारकर हत्या: दो नाबालिग समेत तीन संदेही हिरासत में

Share this

रायपुर: राजधानी रायपुर के उरला इलाके में 24 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डिंडौरी (मध्यप्रदेश) निवासी फुल्लम सिंह गोंड की पीठ, पेट और सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए उरला थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया था।

 

घटना के बाद पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत तीन संदेही युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक फुल्लम सिंह गोंड उरला स्थित प्राइम इस्पात में काम करता था। घटना वाली रात वह नशे की हालत में बाइक चला रहा था और गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच उसे किसी बाइक सवार ने टक्कर लगी। संदेहियों ने यह समझकर कि मृतक उन्हें गाली दे रहा है, गुस्से में चाकू से हमला कर दिया।

 

यह पूरी घटना उरला के गुमा बाना रोड स्थित सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों संदेहियों से पूछताछ कर रही है और वारदात के असली कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मामले में हत्या की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है।

Share this

You may have missed