योगी सरकार ने बनाई खास रणनीति,यूपी चुनाव में दिखेगा अब कुछ अलग मुद्दा…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त जो माहौल है, वह आज तक देश और दुनिया के निवेशकों के लिए कभी बनाया ही नहीं जा सका। उनका कहना है कि मोदी और योगी सरकार जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में विकास के नए मॉडल को लागू कर रही है, उससे अगले कुछ वक्त में प्रदेश की पूरी तस्वीर बदली हुई दिखेगी.

बीते कई दशकों से तो यही देखने को मिल रहा है कि जब यूपी में चुनावों की राजनीतिक बिसात बिछाई जाती है, तो उसमें जातिगत समीकरणों के साथ-साथ अपनी-अपनी पार्टी की आस्थाओं का भी समावेश होता है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में जो हवा बह रही है, वह सियासी बिसात की एक अलग ही कहानी कह रही है। राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा जातिगत समीकरणों और मंदिर मस्जिद के मुद्दों से बिल्कुल अलग हटकर यूपी में होने वाले निवेश और विकास के मुद्दे पर चुनाव की पूरी नींव रख रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने न सिर्फ माहौल बनाया है बल्कि उसे जमीन पर उतारना भी शुरू कर दिया है।

Share this