Breaking NEWS-गुड़ फैक्ट्री में मजदुर की करंट लगने से मौत

Share this

N.V NEWS-कवर्धा। उत्तर प्रदेश से कुछ पैसे कमाने आया मजदुर जावेद गुड़ फैक्ट्री की लापरवाही से हादसे का शिकार हो गया. गुड़ फैक्ट्री में आग जलाने के लिए भूसा लाया जा रहा था. ट्रक में भूसा ओवरलोडेड था और मजदूर उसके ऊपर चढ़कर भूसा खाली कर रहा था. इसी दौरान उसका हाथ तार तक पहुंच गया. जिससे झुलस कर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि युवक 11केवी करंट वायर की चपेट में आ गया था. पांडातराई थाना प्रभारी जेएल सेंडिल ने बताया ” सुबह सूचना मिली कि प्रतापपुर के राम रतन गुड़ फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूछताछ जारी है.

Share this