महिला मैनेजर ने कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, एफआईआर दर्ज महिला हुई फरार- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V. News रायपुर: सरिया कंपनी से नौकरी छोड़ने के बाद भी स्वयं को मैनेजर बता कर महिला ने 4.41करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की। मोवा पंडरी पुलिस के अनुसार माही बत्रा पति मिंसू बत्रा मोवा रेलवे लाइन के पास स्थित नाकोड़ा इस्पात कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। जहां से उसने इस्तीफा देने के बाद अपनी पहचान कंपनी के ही परचेस मैनेजर के रूप बनाए रखा।

और 1-जून -20 से 15 फरवरी 21 के मध्य नौ महीने के दौरान माही ने अनाधिकृत रूप से कम्पनी के मेल आईडी का उपयोग कर गलत ई मेल की जरिए माल बेचने के नाम पर लेनदेन करती रही।इस दौरान उसने कम्पनी को 5 करोड 41 लाख 88,211 रू की चपत लगाई। कंपनी प्रबंधन ने इंटर्नल जांच के बाद गुरुवार को मोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कंपनी के अजय कुमार दुबे की रिपोर्ट पर पुलिस ने माही के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66,सी,डी और आईपीसी की धारा 419,467,469,120बी लगाया है। आरोपी महिला अभी पकड़ से बाहर है।

Share this