महिला ने दिया दुर्लभ बच्चों को जन्म, डॉक्टर भी हैरान, लोगों ने कहा भगवान का चमत्कार ,जानिए पूरी खबर

Share this

Nv News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में बुधवार को एमसीबी जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र खमरौध जनकपुर में एक महिला ने दो सिर, दो पैर और दो हाथ वाले नवजात बच्ची को जन्म दिया है। दोनों के गर्दन के नीचे का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है। नवजात को देखकर लोग भी हैरान हो गए । बताया जा रहा है कि नवजात मृत पैदा हुआ । इस सबंध में जनकपुर बीएमओ डॉ. रमन सिंह ने बताया कि यह बहुत ही दुर्लभ मामला है। इसे डाइसेफेलिक पैरापेगस कहते है, इसमें बच्चों के शरीर के अंग आपस में जुड़े रहते हैं। मेडिकल साइंस में इस तरह के बच्चों का जन्म करोड़ों में एक में होता है। बताया गया कि 24 वर्षीय महिला रामकली पति चन्द्र प्रताप निवासी करवा जनकपुर सुबह करीब 8 बजे उप स्वास्थ्य केन्द्र खमरौध में बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के दो सिर, दो पैर और दो हाथ हैं।

महिला ने जिस नवजात को जन्म दिया, उसके दो सिर थे, लेकिन धड़ जुड़ा हुआ था। देखते ही देखते ये बात अस्पताल में आग की तरह फैल गई और नवजात को देखने के लिए भीड़ लग गई। डॉक्टरों इस नवजात के जन्म को जहां गर्भ का अविकसित होना बता रहे हैं, वहीं लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।

डॉक्टर ने बताया साइंस का चमत्कार

डॉक्टरों ने दो सिर और दो हाथ वाले नवजात को करोड़ों में एक केस मानते हुए इसे साइंस का चमत्कार कहा है। विज्ञान की भाषा में इस तरह की स्थिति को पोलीसेफली कंडीशन कहा जाता

Share this