समय बीतने के साथ-साथ बड़ रही है रेस्क्यू टीम की चुनौती, और राहुल की…NV News

Share this

NV News:-    जैसे – जैसे समय बितता जा रहा है राहुल की परेशानी बढ़ता जा रहा है। 70 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन राहुल अभी तक बाहर नहीं आ पाया है। रेस्क्यू टीम लगातार तीन दिनों से ड्रिलिंग और सुरंग के माध्यम से राहुल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। रेस्क्यू टीम और राहुल के बीच महज 3 मीटर का फासला बचा था फिर एक नई चुनौती चट्टान के रूप में सामने आ गया। टीम 6 घंटे से चट्टान को तोड़ने में लगा है लेकिन फिर भी अभी भी दो फिर का गैप बाकी है।

जानकारी की माने तो राहुल पिछले 9 -10 घंटे से कुछ नहीं खाया है, मेडिकल एक्सपर्ट लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि राहुल की मूवमेंट बहुत कम हो गई है जो चिंता का विषय है। 60 फीट गहरे में फंसे राहुल को 3 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी प्रयाग सफल नहीं हो पाया है। पानी का जलस्तर भी बढ़ रहा है जिसके लिए गांव से कुछ दूर बने डैम की दो गेट को खोल दिया गया है, आसपास गांव के सभी नलकूप को 24 घंटे चालू करने का निर्देश दे दिया गया है।

प्रदेश भर में राहुल की स्वास्थ्य के लिए पूजा पाठ दौर जारी है, भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह गड्ढे से जल्दी बाहर आ जाए। लेकिन समय के साथ चिंताएं भी बढ़ने लगी है। 500 से ज्यादा स्टाफ दिन रात राहुल तक पहुंचने में लगे हुए। मुख्यमंत्री बघेल लगातार घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

Share this