आधी रात में पत्नी की हुई हत्या, पति था नाइट ड्यूटी में, सुबह पता चली खबर- नववर्ष न्यूज

Share this

रायपुर: राजधानी रायपुर के खम्तराई इलाके में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की मौत आक्सीजन की कमी से हुई है।

पुलिस ने प्राथमिक जांच में महिला का मुंह तकिए से दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है।

दरअसल, यह पूरा मामला खमतराई थाना इलाके के शिवानंद नगर का है। जानकारी के अनुसार शिवानंद नगर स्थित घर में 31 वर्षीय मृतक महिला सरस्वती राठौर के साथ उसका पति राजू राठौर रहता है। लेकिन घटना के वक्त यानि 22 अगस्त की रात पति राजू राठौर घर पर नहीं था।

खबरों के अनुसार पति नाइट ड्यूटी के तहत काम पर गया था। पति को महिला की मौत की खबर सुबह मिली। बताया जा रहा है घटना के दौरान घर पर भतीजा मौजूद था। पूछताछ में पता चला है कि मृतक महिला बिना चिटकनी लगाए सोई थी। मृतिका के पति राजू राठौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले में मृतिका के स्वजनों से पूछताछ कर रही है।

Share this