पत्नी घर से भागी, पति ने की खुदकुशी, जाने क्या है पूरा मामला

Share this

 N.V News कोरबा :- प्रेम प्रसंग मामले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार वाले नहीं माने तो प्रेमी-प्रेमिका ने भाग कर शादी की और गांव पहुंच गए. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा. फिर युवती एक दिन घर से भाग गई. तलाश करने पर भी युवती कहीं नहीं मिली तो युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि प्रेमिका बीएससी पास थी और प्रेमी 8वीं पास था. रजगामार चैकी के कोरकोमा निवासी 25 वर्षीय लक्षमी प्रसाद सारथी कुछ साल पहले गांव छोड़कर रोजी मजदूरी की तलाश में कोरबा शहर आया. यहां युवक को एक जगह काम मिला और मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करने में लग गया. इस बीच एक युवती से दोस्ती हुई. उसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे से चोरी चुपके मिलने लगे. इस दौरान दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया और बात शादी करने तक पहुंच गई.

युवती एसईसीएल कर्मी की बेटी थी और बीएससी की पढ़ाई की थी और आगे भी पढ़ाई कर ही रही थी. शायद दोनों के रिश्ते में अमीरी गरीबी और परिवार वाले आड़े आने लगे. कुछ दिन बाद दोनों ने भाग कर शादी कर लिया और युवक अपने गृहग्राम कोरकोमा लेकर पहुंचा और युवती के बारे में सारी बाते अपने मां-बाप और परिवार वाले को बताया और दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे. सब ठीक चलने लगा और कोरबा में रहने लगे, लेकिन 15 दिन पहले ही लक्षमी सारथी और युवती के बीच ऐसा क्या हुआ कि युवती कही अकेले भाग गई. लक्षमी सारथी इस बात से बेहद दुखी और परेशान था. सब जगह खोजबीन करने लगा, लेकिन कही उसका पता नहीं चल सका.

बताया जा रहा है कि लक्ष्मी सारथी का बड़ा भाई कोरबा आया और उसे अपने साथ गृहग्राम कोरकोमा लेकर पहुंचा. जब वो घर पहुंचा तो गुमसुम अकेले बैठा था. किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहा था. जब रात में उसे भोजन दिया तो वो बिना कुछ कहे अपने कमरे में खाना लेकर अंदर चला गया और कमरा बंद कर लिया. घर वालों को लगा कि वो खाना खा कर सो रहा होगा. जब सुबह काफी समय बीत जाने के बाद भी अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके बड़े भाई ने खिड़की से झांक कर देखा तो म्यार में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. इसकी सूचना उसके भाई ने रजगामार चैकी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच में जुट गई है.

Share this