Share this
NV News अंबिकापुर Ambikapur Weather : अंबिकापुर भीषण गर्मी के बीच उत्तरी छत्तीसगढ़ में सोमवार को मौसम खुशनुमा हो गया है। आसमान में घने बादल छाए हुए और तेज हवा चल रही है। हल्की बूंदाबांदी का दौर भी जारी है। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हो रहा है। मौसम विभाग ने पहले से ही इस बात की संभावना ज्यादा दी थी कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में 22 और 23 अप्रैल के आसपास मौसम खराब हो सकता है। यह संभावना सही साबित हुई और आज सुबह से सूरज आसमान में ढंका हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में उत्तरी छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही थी।
Weather Update: संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में पिछले दो दिनों से तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था हालांकि रविवार इसमें मामूली गिरावट हुई थी। पिछले दो तीन दिनों से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से आसमान में हल्के बादल आ रहे थे। इससे उमस बढ़ गई थी। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार विक्षोभ के प्रभाव से सरगुजा संभाग सहित आसपास के इलाकों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान तेज हवा और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। इस बीच एक नया विक्षोभ रविवार को सक्रिय हुआ है। यह भी आने वाले एक-दो दिन में मौसम पर असर डाल सकता है। दोनों विक्षोभ के साथ मिलने से एक ताकतवर सिस्टम बनने की संभावना भी है।
Weather Update: यदि ऐसा हुआ तो मौसम और ज्यादा खराब हो सकता है। यानी अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। इस बार गर्मी के तीखे तेवर के कारण ही राज्य शासन ने सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को समय से पूर्व घोषित कर दिया है। सोमवार यानी आज से 15 जून तक सभी सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है।