Share this
N.V. न्यूज़ : मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के धमतरी, दुर्ग,नारायणपुर, रायपुर, राजनांदगांव और कांकेर जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण छत्तीसगढ की जीवन रेखा नदी महानदी समेत शिवनाथ नदी और अन्य छोटी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गई है। नदी किनारे बसे सैकड़ों गांव जलभराव के कारण टापू में तब्दील हो गये है। अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है, हालात और बिगड़ने की संभावनाएं बताई जा रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है, जरूरी सुरक्षा उपायों को भी अमल में ला रहे हैं इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बंगाल की खाड़ी में बन रहा डीप डिप्रेशन
भारतीय मौसम विभाग हवा की गति के पैमाने के आधार पर चक्रवातों का वर्गीकरण इस तरह किया जाता है. जब हवा की गति 31-50 किमी / घंटा के आसपास होती है, तो इसे डिप्रेशन कहा जाता है. वहीं जब हवा की गति 51-62 किमी / घंटा के बीच होती है, तो इसे डीप डिप्रेशन कहा जाता है. इस गति के बाद डिप्रेशन तूफान बन जाता है.
बंगाल की खाड़ी से मानसून हवाये पश्चिम की और आगे बढ़ रही हैं, जिससे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश तथा आसपास के राज्य में मध्यम तथा तेज बारिश होने की संभावना है उत्तर पूर्वी भारत असम मेघालय में भी तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है l