“Weapon smuggling”:कांवड़ यात्रा की आड़ में ऑनलाइन से ऑफलाइन तक फैली हथियार सप्लाई…NV News

Share this
बिलासपुर। जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई का नया नेटवर्क सामने आया है। अब तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए चाकू और धारदार हथियारों की खरीद-फरोख्त की जानकारी मिलती थी, लेकिन अब यह कारोबार ऑफलाइन भी तेजी से फैलने लगा है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि झारखंड और बिहार से बड़ी संख्या में चाकू और तलवारें बिलासपुर लायी जा रही हैं। खास बात यह है कि सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान हथियारों की खरीदारी भी खुलेआम की जाती है। कुछ गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कई युवक यात्रा के बहाने हथियार लेकर लौटे हैं।
जानकारी के अनुसार, झारखंड के कई इलाकों में सावन के समय बिना रोक-टोक तलवार और चाकुओं की बिक्री होती है। वहीं से यह सामान लाना आसान हो जाता है और बिलासपुर सहित आसपास के जिलों में इनकी सप्लाई हो रही है। हाल ही में शहर में पुरानी रंजिश के चलते हुए जानलेवा हमले ने इस अवैध कारोबार की परतें खोलीं।
तोरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घातक हथियार भी जब्त किए गए हैं। वहीं अन्य छह आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और नाम सामने आ सकते हैं।लगातार बढ़ रही घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने कड़े कदम उठाने और अवैध हथियार सप्लाई चेन को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।