Share this
N.V News: रायपुर (अटल नगर) में किसान लगभग 2 महीनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर नया रायपुर विकास प्राधिकरण परिसर में धरने पर बैठे हैं। सरकार और किसान संगठन के बीच अब तक कई राउंड की मिटिंग हो चुका है, लेकिन अब तक इनकी मांगों पर राज्य सरकार की सहमति नहीं मिली है। भूपेश बघेल समेत कैबिनेट के कई मंत्री जिनमें गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शामिल है। जो लगातार अपने बयानों में बोल रहे हैं कि किसानों की मांगों को मान लिया गया है। और इस संबंध किसान सहमत भी हो गए हैं।
राकेश टिकैत को रायपुर आने का दिया न्योता
बता दें कि किसान संघ की एक टीम कुछ दिन पहले ही दिल्ली गए थे, जहां पर उन्होंने राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात किया और समर्थन की बात कही, जिस पर टिकैत ने किसानों की निमंत्रण को स्वीकार कर लिया और जल्द ही वे रायपुर आएंगे।
किसान संघ ने राज्य सरकार द्वारा दिया गया बयान कि किसानों की मांगों को सरकार द्वारा मान लिया गया है, इसे झूठा बताते हुए इसे छलावा बताया। जिसके बाद संघ द्वारा बयान जारी किया गया कि, शासन प्रशासन द्वारा आधा अधूरा कई शर्ते लाद कर जारी आदेशों को एक सिरे से नकारती हैं ।
राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी , प्रशासनिक अधिकारी सुब्रत साहू एवं अय्याज तम्बोली मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन आर डी ए द्वारा जिन 6 मांगो (बिन्दु) पर प्रस्ताव, आदेश निकाला है उसे नवा रायपुर प्रभावित सभी 27 गावों के किसान परिवारों द्वारा सिरे से खारिज करते हैं ।
एन आर डी ए द्वारा जो प्रस्ताव आदेश निकाला है उसमें नियम कानून, शर्ते रखा है इसीलिये जारी किसान आन्दोलन द्वारा असहमति, आपत्ति करते हुए खारिज करते हैं
खारिज करते हैं
1:- राज्य सरकार जब तक सन् 2005 से लगे भू – क्रय/ विक्रय पर प्रतिबंध को तत्काल हटाया जायें ( शून्य घोषित करें)।
2:- ग्राम पंचायत कार्यरत रहते हुए नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना 2014-15 को निरस्त करों ( शून्य घोषित करों)।
3:- नवा रायपुर के प्रभावित लेयर 1, लेयर 2 एवं लेयर 3 के सभी गावों को कलेक्टर की अनुमति (NOC) से मुक्त रखा जावें ।
4:- नवा रायपुर के प्रभावित गावों में सम्पूर्ण ग्रामीण बसाहट का पट्टा अविलम्ब प्रदान करें ।
5:- प्रभावित गावों के आज की तारीख से प्रत्येक वयस्कों को 1200वर्ग फीट नि:शर्त विकसित भूखण्ड दो।
6:- कथित रजिस्ट्री से क्रय एवं कानून द्वारा अर्जित सभी भूमियों पर नि:शुल्क उघानिकी/आवासीय/व्यवसायिक भूखण्ड और 15000 रू प्रति वर्ष 750 बढ़ोत्तरी के साथ वार्षिकी राशि, बिना भेदभाव के बिना कटौती के देना होगा
7:- भू-अर्जन कानून 1894 के तहत अनिवार्य अर्जन, जिसमें मुआवजा प्राप्त नहीं हुए हो ,ऐसे किसानों को चार गुनाह मुआवजा या जमीन वापस करों या जमीन के बदले दूसरे जगह जमीन आबंटन करों ।
8:- सशक्त समिति की 12 वीं बैठक की बिना नियम कानून, शर्ते लादे बिना पूर्णतः पालन करों:
9:- बन्दोबस्त में कम हुए रकबे का रिकार्ड देखकर अन्तर भूमि की राशि का तुरंत भुगतान करों ।
10:- 1992 के पूर्व अतिक्रमण कर कृषि कार्य कर रहे भूमि पर सन् 2012-12 गाईड लाईन दर से राशि दो , राशि दो ।
कार्यालिन दिवस में समिति द्वारा उक्त सभी मांग (बिंदुओं) पर जवाब प्रस्तुत करेंगे। जिन छः मांगो पर शासन प्रशासन द्वारा ड्राफ्ट तैयार कर प्रस्ताव, आदेश नियम, कानून व शर्तें रखा है जिसे समिति सिरे से खारिज करते हैं।
आज नवा रायपुर के राखी व नवागांव सेक्टर 28 में आमसभा बैठक कर प्रत्येक घर से प्रति सदस्य 1 रूपए के दर से आंदोलन में रोजाना दान करेंगे इसी प्रकार सभी प्रभावित गांवों में प्रति व्यक्ति के हिसाब से सहयोग राशि किसान आंदोलन को देने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।जिसे सभी 27 गांवों के सरपंच ग्राम प्रमुख , समाज प्रमुखों को सुचनार्थ प्रेषित किया गया है तथा गांवों में मुनादी के माध्यम से जानकारी दिया गया है।
प्रभावित सभी गांवों में बैठको का दौरा जारी जिसमें किसान आंदोलन के स्वरूप को बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं।
नवा रायपुर के सभी प्रभावित गावों से माता, बहनें, किसान, मजदूर, नौजवान साथी किसान आन्दोलन अधिकाय मात्रा में सम्मिलित हो रहे तथा हक अधिकारों के प्रति सजग हो रहे हैं । जब तक धरातल पर दिखाई नहीं देता किसान व मजदूर, नौजवान, शिक्षित बेरोजगार एवं माता बहने पुरे परिवार सहित अधिकार प्राप्ति तक आन्दोलन रत रहेंगे ।
अपना हक लेके रहेंगे
अभी नहीं तो कभी नहीं
नवा रायपुर में प्रभावितों का जीवन-मरण एवं अस्तित्व का सवाल बना हुआ है ।
आज 56 वां दिन किसान आन्दोलन में प्रभावित गावों से हजारों हजार की संख्या में उपस्तिथि दर्ज करा रहे हैं । किसान मंच में वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिये जो मुख्यतः फूलेश बारले (कोषाध्यक्ष) , आनंद राम साहू (सरंक्षक), रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष, कामताप्रसाद रात्रे सचिव,कु• धनेश्वरी पटेल, कु• हेमलता यादव, श्री मति जीतू वर्मा, गिरधर पटेल प्रवक्ता, लुकेश्वर साहू, संतराम साहू जनपद सदस्य, मनराखन पटेल, राजकुमार पटेल, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, कुलेश्वर वर्मा, बसंती यादव, डोमेशवरी साहू, ललित यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, ऐश राम यादव, संतोष साहू सरपंच चेरिया, हरि तिवारी, भुवनेश्वरी साहू, जानकी सिन्हा, रामखिलावन बंजारे, मस्त राम यादव आदि लोगों द्वारा सम्बोधित किया गया ।