समस्तीपुर में सड़क किनारे मिलीं वीवीपैट पर्चियां, सहायक रिटर्निंग अधिकारी निलंबित — निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराई FIR
Share this
समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान समस्तीपुर जिले से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एक कॉलेज के पास सड़क किनारे बड़ी संख्या में वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीन से प्राप्त पर्चियां बिखरी हुई मिलीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि जिलाधिकारी को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मिली हुई पर्चियां ‘मॉक पोल’ (प्रायोगिक मतदान) से संबंधित थीं, इसलिए वास्तविक मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ा है। बयान में यह भी बताया गया कि सभी प्रत्याशियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। हालांकि, लापरवाही और कर्तव्य में चूक के कारण संबंधित अधिकारी को निलंबित किया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर संपन्न हुआ था। निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या मतदान से जुड़ी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
