“मतदाता का कहना: ‘हम सपने नहीं हक बुनते हैं, इसलिए मोदी को चुनते…’ – तोखन साहू”

Share this

NV न्यूज़ बिलासपुर : संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने आज कोटा विधानसभा के रतनपुर मंडल एवं कोटा नगर में संघन जन संपर्क किए। जहां लोगों ने तोखन साहू का उत्साह और ऊर्जा के साथ आतिशबाजी के साथ जगह जगह स्वागत किए।

इस दौरान तोखन साहू ने कहा कि पीएम मोदी ने हर वर्ग के हित के लिए पिछले 10 वर्ष में ऐतिहासिक कार्य किए हैं इसलिए हर मतदाता कह रहा है कि हम सपने नहीं हक बुनते हैं, इसलिए मोदी को चुनते हैं । भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा के पक्ष में मतदान करिए क्योंकि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए फिर से मोदी की सरकार बनाना है।

जनसंपर्क के दौरान लोकसभा प्रभारी एवं पुर्व विधायक डा सिया राम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, तखतपुर के पुर्व विधायक राजू क्षत्रीय, जिला भाजपा महामंत्री मोहित जायसवाल, रतनपुर मंडल के अध्यक्ष तिरिथ यादव, लवकुश कश्यप, घनश्याम रात्रे, चुन्नी साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this