Share this
NV News:- स्मार्टफोन कंपनी वीवी ने Y सीरीज में दो नए भारत में फोन लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम Vivo Y28s और Y28e है। इनको किफायती सेगमेंट में लॉन्च किया है। इनको आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Vivo Y28s और Y28e भारत में हुआ लॉन्च
वीवो वाई28एस स्मार्टफोन आपको तीन वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में मिलेगी, जिसकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपए, 15,499 रुपए और 16,999 रुपए है।
8 जुलाई 2024 से दोनों स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है। इनको आप फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और रिटेल स्टोर पर ऑनलाइन मंगा सकते हैं। Y28s आपको विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर के साथ मिलेगा। Y28e आपको विंटेज रेड और ब्रीज ग्रीन कलर के साथ मिलेगा।
जानिए फ़ोन के फीचर्स
डिस्प्ले
वीवी वाई28एस और वाई28ई में 6.56 इंच हाई ब्राइटनेस सननलाइट डिस्प्ले मौजूद है। इसकी ब्राइटनेस को आप 840 निट्स तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 90 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है। वाई28एस में आपको HD+LCD डिस्प्ले मिलेगी, जिससे हाई पिक्चर क्वालिटी के वीडियो दिखेंगे। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। बाई28ई में HD डिस्प्ले दिया है।
कैमरा
Y28s में डुअल रियर कैमरा लगाए गए है। इसमें 50 MP Sony IMX 852 कैमरा है। वीवो Y28e में 13MP का कैमरा है। फ्रंट में Y28s में 8MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया है। Y28e में 5MP का पोर्ट्रेट कैमरा मौजूद है।