सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता ,कलेक्टर को देंगे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली (राजा ठाकुर): बजरंग अखड़ा की बैठक आहूत हुई श्री राम मंदिर सोनारपारा में जिसमे निर्णय लिया गया कि बजरंग अखाड़े की जमीन को गलत तरीके से किसी और के नाम पर कर दिया है ,लोकनाथ साव बजरंग अखड़ा के जमीन को अवैध तरीके से हड़प लिया गया हैं जिसके विरोध में कल कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सैकड़ों बजरंगी कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन देंगे


 

प्रशासन निराकरण करने में असफल

मुंगेली में लोकनाथ साव बजरंग अखाड़ा ट्रस्ट समिति के बीच जमीन विवाद को लेकर पिछले 1 वर्षों से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों द्वारा विवाद का निपटारा करने के लिए अब तक अनेक बार प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन विवाद अभी तक बना हुआ है जिसके लिए ट्रस्ट द्वारा प्रशासन को  आवेदन किया गया था,  जिसके बाद भी  जिला प्रशासन का मौन व्रत नहीं टूटा है। विगत 1 वर्ष से निराकरण का प्रयास विफल रहा है। एक बार फिर शासन को जागरूक करने कार्य कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं लोकनाथ साव बजरंग अखाड़ा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

‌‌ बजरंग अखाड़ा ने दी चुनौती

अखाड़ा समिति द्वारा  चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विवादित प्रकरण का निराकरण जल्द ही नहीं किया जाता है तो आगे नगर बंद, पुतला दहन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन तैयार रहें। और इसके लिए मुंगेली प्रशासन की जवाबदारी रहेगी।

मुख्य रूप से बजरंग अखाड़ा अध्यक्ष भरत लाल सोनी, प्रॉपर्टी मालिक निश्चल गुप्ता,  विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी ,श्रीधर सोनी ,आकाश परिहार ,परमानंद सिंह, यशवंत सिंह,दीपक सोनकर राहुल साहू,विजय नंदवानी , संदीप ताम्रकार ,रमेश कुलमित्र राम प्रसाद ,संजय गुप्ता नीलम सिन्हा ,प्रशांत देवांगन , कौशल साहू , मोनू देवांगन आदि संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Share this