विराट ने रचा इतिहास, T20 आईपीएल के पहले ही मैच में 40 रन बनाकर अपने नाम किया टी20 का बड़ा रिकॉर्ड

Share this

NV News :-  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रविवार को खेले गये आईपीएल के तीसरे मैच में रनों की बारिश देखने को मिली, जहां पर 39 ओवर्स के खेल में 413 रन बने तो मैदान पर 27 छक्के और 19 चौके भी देखने को मिले। इस मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी की ओर से दिये गये 206 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर्स में ही हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत हासिल की। आरसीबी की टीम इस मैच में भले ही जीत हासिल नहीं कर पायी हो लेकिन 9 सीजन के बाद पहली बार बतौर बल्लेबाज खेलने उतरे विराट कोहली ने नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर फैन्स को अपने पुराने अंदाज की झलक दिखायी।

क्रिकेट रिकॉर्डस के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना विराट कोहली की आदत हो गई है और जब किसी पारी के वजह से ऐसा नहीं होता है तो अजीब लगता है। रविवार को भी विराट कोहली ने महज 41 रनों की पारी खेलकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में लिखा दिया और टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

 

कोहली ने तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड

 

विराट कोहली ने डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गये इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 29 गेंदों का सामना कर 2 छक्के और एक चौके की मदद से ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सबसे ज्यादा टी20 रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस पारी के साथ ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गये हैं।

टॉप 5 पहुंचे विराट कोहली

टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने अपनी इस पारी के साथ 10314 रन बना लिये हैं। कोहली ने यह कारनामा 310 पारियों में किया है जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से टी20 क्रिकेट में बनाया गया सबसे अधिक रनों का आंकड़ा है। वहीं पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस फेहरिस्त में 10308

 

कोहली के पास है फिंच को पछाड़ने का मौका

विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर्स प्रारूप के कप्तान एरॉन फिंच (10444 रन) को पीछे छोड़ चौथे पायदान पर कब्जा जमाने का मौका है जिन्हें पीछे छोड़ने के लिये उन्हें महज 130 रन की दरकार है। आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर (दिल्ली कैपिटल्स) और एरॉन फिंच (केकेआर) भी खेल रहे हैं लेकिन पाकिस्तान दौरे की वजह से वो 5 अप्रैल के बाद ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में विराट कोहली के पास अपने रनों की संख्या को बढ़ाने का अच्छा मौका है। आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (208 पारियों में 6324 रन) हैं और एक ही फ्रैंचाइजी के लिये 200 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी भी बने हैं।

Share this

You may have missed