आरक्षण को लेकर राजधानी रायपुर में उग्र प्रदर्शन, अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: आरक्षण का मुद्दा अब धीरे-धीरे गर्माता जा रहा है. आरक्षण के मुद्दे को लेकर पहले आदिवासी समाज ने प्रदर्शन की शुरुआत की, वही अब इस मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 16 नवंबर यानी आज राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन कर रही है।

आपको बता दें की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आरक्षण कटौती के विरोध में उग्र आंदोलन कर रही है, पुलिस द्वारा लगाया गया डीटीएच को तोड़ने का प्रयास किया, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के आंदोलन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया है।

आपको बता दे कि बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया जिसके कारण आदिवासियों का आरक्षण में 32% में कटौती की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी आरक्षण को लेकर 2 व 3 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आदिवासी आरक्षण 32% के साथ साथ पिछड़ा वर्ग को भी 27% आरक्षण दिया जा सकता है।

Share this