Share this
N.V. न्यूज़ : बसना डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत लेकर ग्रामीण महासमुंद कलेक्टर से मिले। उनका आरोप है कि वन भूमि पट्टा आवेदन फार्म में हस्ताक्षर करने, नजरी नक्शा के लिए डिप्टी रेंजर प्रति एकड़ 10 हजार की मांग करते हैं।
आवेदक हेमंत कुमार यादव ग्राम भंवरचुवा-मधुबन वन परिक्षेत्र बसना तहसील महासमुंद का मूल निवासी है। ये कक्ष क्रमांक 332 नया बेलटिकरी 75-80 वर्ष से वन भूमि पर खेती किसानी करते आ रहे हैं जिसमें वन भूमि पट्टा के लिए आवेदन दिया है। इनका आरोप है कि वनरक्षक कीर्तनलाल चौहान नया बेलटिकरी ने जमीन को मशीन से नाप जोख किया है।