मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा गोली मारकर मौत के घाट

Share this

NV news:-    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। माओवादियों ने शनिवार शाम मुखबिर के शक में एक ग्रामीण को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

इससे गांव में दहशत का माहौल है। मृतक का नाम सोमा राम बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खड़पडी का है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खड़पडी के टोडाबेड़ापारा में बीती शाम करीब 7 बजे नक्सलियों ने मुखबिर के शक में सोमा राम की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली ने मौके पर पर्चा भी फेंका है। इससे गांव में ​दहशत का माहौल है। वहीं इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।

Share this