Share this
NV NEWS-कोंडागांव। कोण्डागांव में 40 वर्षीय युवक ने बस स्टैंड में आकर बस के पिछले पहिये के नीचे लेटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक पारिवारिक कारणों के चलते परेशान था। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है। घटना 15 जनवरी को घटित हुई। जिसका वीडियो आज सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव के इरांगाव का रहने वाला 40 वर्षीय बिसनाथ दुग्गा कुछ दिनों पहले भेलवापदर आया हुआ था। वह अपने पारिवारिक कारणों की वजह से तनाव में था। रविवार की दोपहर वह घर से निकला और बस स्टैंड में आ गया। थोड़ी देर वह बस स्टैंड में इधर उधर घूमता रहा। फिर जब एक बस धीमी रफ्तार में धीरे धीरे बस स्टैंड से बाहर निकल रही थी तो उसके पिछले चक्के के नीचे जाकर लेट गया। बस धीमी रफ्तार में थी, फिर भी उसका पिछला चक्का युवक के ऊपर से गुजर गया। आस पास के लोगो ने देखा तो दौड़ गए और युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पर गंभीर स्थिति होने के चलते उसकी मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक युवक पारिवारिक वजहों से परेशान था और आत्महत्या की नीयत से ही बस स्टैंड आया था और बस के नीचे लेट गया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वही पूरी घटना बस स्टैंड के सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका फुटेज वायरल हो रहा है।