VBJ Ramji Yojana: BJP का जन-जागरण अभियान, राष्ट्रीय नेता भी संभालेंगे मोर्चा

Share this

रायपुर। VBJ Ramji Yojana, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई वीबी जे रामजी योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा बड़ा जन-जागरण अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन के निर्देश के बाद प्रदेश भाजपा ने पूरे जनवरी महीने राज्यभर में सम्मेलन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन आयोजनों में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक सहित प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेता शामिल होंगे।

VBJ Ramji Scheme News, प्रदेश में होने वाले सम्मेलनों की तिथि और स्थान को लेकर अंतिम निर्णय 11 जनवरी को लिया जाएगा। इसके लिए सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, रायपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसी बैठक में कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय होगी।

VBJ Ramji Scheme News, दरअसल, मनरेगा के स्थान पर लाई गई वीबी जे रामजी योजना को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। इसी को देखते हुए भाजपा ने इस योजना के लाभ और उद्देश्य जनता तक सीधे पहुंचाने के लिए देशभर में जन-जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है। हर राज्य में इसके लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।

BJP Jan Jagran Abhiyan, छत्तीसगढ़ में इस अभियान की कमान भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन को सौंपी गई है, जिन्हें प्रदेश संयोजक बनाया गया है। उनके साथ अन्य सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

BJP Jan Jagran Abhiyan, प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मार्गदर्शन देंगे। वर्तमान में पवन साय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं, जहां उन्हें राष्ट्रीय संगठन ने 56 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है। वे इस कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।

BJP Jan Jagran Abhiyan, इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, संभाग एवं जिला प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक और सहकारी बैंकों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला के बाद प्रदेशभर में सम्मेलन और जनसंवाद कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।

Share this

You may have missed