वनवासी सेवा का पांचवा वर्ष, प्रयास ‘अ’ स्माल स्टेप फाउंडेशन

Share this

NV NEWS  मुंगेली  :- वनवासी सेवा का पाँचवां वर्ष जो प्रयास हुआ वह सफल हुआ, लगातार आदिवासी बाहुल्य जगहों पर यह संस्था उनकी जरूरतों एवं शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लगातार प्रयास कर रही है यह संस्था समाज कल्याण के कार्यों में सहयोग करती रही है

प्रयास ‘अ’ स्माल स्टेप फाउंडेशन* के द्वारा
गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो के बलिदान दिवस की याद में दिनांक 26.12.21 दिन रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनभोज, चिकित्सा जांच शिविर के साथ निःशुल्क दवा वितरण एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं (कंबल, साड़ी, छोटे बच्चों के कपड़े, चप्पल, जुते, बर्तन, गमछा) का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ जिला पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आँचला सर और संस्था के सदस्यों नें बुढ़ादेव, बिरसा मुंडा जी की पुजा एवं भोग लगाकर किया साथ ही बैगा पंडित को धोती और नारियल भेंट किया गया।

 

तत्पश्चात गांव के शिव मंदिर में नारियल चढ़ाकर वहां भोग अर्पित किया गया।
बुढ़ा देव और हर हर महादेव के जयघोष के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ।

श्री जगन्नाथ मल्टिश्पेश्यलिटी हास्पिटल रायपुर के डाँ प्रियाँशु शर्मा की टीम के द्वारा बैगा वनवासियों की चिकित्सा जांच कर दवा वितरण किया गया। संस्था के सदस्य डां रूपेश साहु जी नें भी उक्त शिविर में चिकित्सक के रूप में अपनी सेवायें प्रदान की। जगन्नाथ हास्पिटल के जनरल मैनेजर आकाश जी ने बताया की कुल 375 बैगा वनवासी भाई बहन इस शिविर से लाभान्वित हुए।

 

वनभोज कार्यक्रम में 1400 (चौदह सौ ) वनवासीयों नें संस्था के द्वारा आयोजित वनभोज का आनंद लिया।
एस पी श्री आँचला सर और उनकी पुरी टीम नें वनवासियों के साथ बैठकर भोजन प्राप्त किया।
चिकित्सा जांच और भोजन पश्चात सभी बैगा वनवासियों को

दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान किया गया जिसमें

450 जोड़ी चप्पल -जुते,
550 नग कंबल,
120 जोड़ी बच्चों के कपड़े,
150 नग गमछा,
100 नग बच्चीयों के कपड़े,
500 नग साड़ी,
100 नग बर्तन थे

जिसे उपयोगिता और जरुरत अनुसार वितरण किया गया।पुरे कार्यक्रम में बैगा नृत्य सबसे मनमोहक रहा जिसका आनंद सभी नें लिया। संस्था के सचिव ने बताया कि विगत 5 वर्षों से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजातियों के बीच शिक्षा चिकित्सा एवं कपड़े उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही जिला अस्पताल मुंगेली के द्वारा करो ना जांच एवं वैक्सीन का कैंप भी लगाया गया।

कार्यक्रम के अंत में जगन्नाथ हास्पिटल को स्मृति चिन्ह संस्था के सदस्यों के द्वारा प्रदान किया गया।💐

Share this