CG BREAKING-वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हुई दुर्घटना का शिकार,ट्रेन से टकराई गाय…NV न्यूज़

Share this

NV न्यूज़-रायपुर। नागपुर से बिलासपुर जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस से भिलाई आरपीएफ थाना क्षेत्र से एक गाय ट्रकरा गई. मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गाय की मौत हो गई है वहीं वंदेभारत एक्सप्रेस का इंजन भी क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है. घटना किलोमीटर नंबर 850/24एन के पास होने की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट द्वारा रेलवे को दी है. वहीं आरपीएफ की टीम मौके पर जाने के लिए रवाना हो गई है.

 

Share this