Share this
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में ऐलान किया कि देश में अब 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. यह कार्यक्रम 3 जनवरी से शुरू होगा. पीएम मोदी ने कहा कि इन तैयारियों का ही नतीजा था कि भारत ने इस साल 16 जनवरीसे अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुर कर दिया था. यह देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास था. आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज को पार कर चुका है. आज भारत के लिए वयस्क जनसंखया में 61 फीसदी की दोनों डोज लग चुकी हैं. हमारे देश में जल्द ही नेजल वैक्सीन आने वाली है. उन्होंने कहा, हमने 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी.