स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्राचार्य और शिक्षकों के रिक्त पदों पर होगी शीघ्र ही भर्ती, प्रमुख सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

Share this

NV News:-   प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को आत्मानंद स्कूलों में प्राचार्यों और शिक्षकों के पद शीघ्र भरने के निर्देश दिए. प्रमुख सचिव ने विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए शिक्षक विहीन स्कूलों में पदस्थापना के प्रस्ताव 11 अप्रैल तक प्रेषित कर दें.

 

प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ल ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त नहीं रहने चाहिए. शिक्षा विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से इन पदों की पूर्ति सुनिश्चित करें. अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में हिन्दी माध्यम के शिक्षकों के पद वहीं हैं जो जिला शिक्षा अधिकारियों ने प्रस्तावित किए हैं. यदि कहीं और पद चाहिए तो प्रस्ताव दे सकते हैं.

 

प्रमुख सचिव ने कहा कि शिक्षकों का संलग्नीकरण नहीं करना है. जहां से वेतन मिलेगा वहीं वे काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति करेगी. स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूलों में प्राचार्यों के पदों की पूर्ति के प्रस्ताव 11 अप्रैल तक और शिक्षकों के प्रस्ताव 18 अप्रैल तक भेज दें. इन पदों की पूर्ति इसी माह के अंतिम सप्ताह तक कर ली जाए ताकि आगामी माह में प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया जा सके.

 

डॉ. शुक्ला ने इन स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों के प्रशिक्षण के तैयारी के लिए राज्य राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को निर्देशित किया. इन विद्यालयों से संबंधित जानकारी पोर्टल में अपडेट रखी जाए.

Share this