Share this
NV news लखनऊ :- विधान सभा चुनाव से पहले नेताओं, विधायकों का पार्टी बदलने का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश में भी कई बड़े नेता पाला बदलकर दूसरे पार्टियों में शामिल हो चुके हैं. इसी कड़ी में यूपी में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे आरपीएन सिंह का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि वह आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
कुशीनगर के हैं आरपीएन सिंह
आरपीएन सिंह यूपी के कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं. वह यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि यूपी चुनाव के लिए उनका नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल था. वह पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से 1996, 2002 और 2007 में विधायक भी रह चुके हैं.
यूपीए-2 में रह चुके हैं केंद्रीय राज्य मंत्री
उन्होंने 4 बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन 2009 के चुनाव में कुशीनगर संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की और यूपीए-2 की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बने. हालांकि, फिर उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा.
पडरौना से लड़ सकते हैं चुनाव
बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह पडरौना से चुनाव लड़ सकते हैं. वह झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं. वहीं, यूपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.