बिजली बिल हॉफ योजना पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: ऊंट को जीरा खिलाकर सरकार के फैसले का विरोध
Share this
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव को लेकर राजनीतिक तापमान फिर बढ़ गया है। 400 यूनिट से घटाकर 200 यूनिट बिजली बिल हॉफ किए जाने के विरोध में आज दुर्ग जिले में कांग्रेस ने अनोखा और प्रतीकात्मक प्रदर्शन कर सरकार को घेरा। कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली कार्यालय और कलेक्ट्रेट के सामने ऊंट लेकर पहुंचे और उसे जीरा खिलाकर सरकार के फैसले का विरोध जताया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 200 यूनिट की राहत “ऊंट के मुंह में जीरा” के समान है, क्योंकि सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा लागू 400 यूनिट हॉफ योजना को बंद कर जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि मौजूदा सरकार ने पहले बिजली बिल हॉफ योजना को 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट कर दिया था, जिसके कारण बिजली बिलों में बढ़ोतरी से आम उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ी। विरोध के बाद सरकार ने सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की है, जिसकी राहत उपभोक्ताओं को जनवरी से मिलेगी।
दुर्ग में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय और कलेक्ट्रेट के बाहर ऊंट को जीरा खिलाकर विरोध किया। कांग्रेस का कहना है कि 200 यूनिट की सीमा बेहद कम है और इससे आम जनता को राहत नहीं मिल रही।
राकेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाखों उपभोक्ताओं के लिए 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ योजना दी थी, जिससे जनता को बड़ी राहत मिली थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने बिना सोच-विचार के इसे कम करके जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार समय रहते फिर से 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ योजना बहाल नहीं करती है, तो कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी। ठाकुर ने यह भी कहा कि राज्य में कोयला, पानी और अन्य संसाधन छत्तीसगढ़ के हैं, फिर भी जनता को महंगी बिजली दी जा रही है, जो आम उपभोक्ता पर सीधा आर्थिक भार है।
