Share this
NV News:- धमतरी।शासकीय प्राथमिक शाला खरतूली, जिला धमतरी में नवाचार की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पालकों एवं समाजसेवियों के सहयोग से गुल्लक वितरण तथा सहकारिता सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजन-अर्चन और छात्राओं द्वारा वंदना गीत प्रस्तुति के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर चौधरी थे, अध्यक्षता संकुल समन्वयक एल. एन. साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी तुमनचंद साहू, शिक्षिका रंजीता साहू (भैंसमुड़ी), बीआरसी ललित सिन्हा, सरपंच उमेश्वर नेताम, गांव के वरिष्ठ नागरिक चंदूलाल साहू, मा.शाला के हेडमास्टर केशव साहू, शा.उच्च.मा.शाला के व्याख्याता नवीन खरे एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारतराम साहू उपस्थित रहे।
पालकों द्वारा संग्रहित राशि 40,000 रुपए से छात्राओं के लिए आवश्यकता अनुसार यूनिफॉर्म, जूता,बैग, कॉपी पेंसिल, पेन, कलर पेंसिल,टिफिन बॉक्स,रुमाल ग्रामीण अतिथियों के कर कमलों से प्राप्त किए। बच्चों कि फिजूल खर्ची आदतों को रोकने और रुपए बचाने कि आदत डालने के लिए समाजसेवी द्वय तुमनचंद साहू और रंजीता साहू द्वारा सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को गुल्लक दिया गया ताकि छात्राएं सलाना खर्चों की बचत कर संग्रहित राशि से अपने पढ़ाई कि आवश्यकताओं में लगा सके।
अतिथियों ने कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालय में चल रहे नवाचारों और विविध गतिविधियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। हेडमास्टर दीनबंधु सिन्हा ने कार्यक्रम का वित्तीय विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन छात्रा रश्मि साहू एवं लालिमा साहू ने आत्मविश्वास के साथ किया। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका राजेश्वरी ठाकुर, तारकेश्वरी सोनबेर, रसोईया ललिता यादव, उमेश्वरी मेश्राम एवं तुलसी उइके ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, प्रा.व मा.शाला के शिक्षकगण, बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।