Awareness through Pahal campaign: पहल अभियान के तहत मुंगेली में अनोखी जागरूकता, 5000 विद्यार्थियों ने मेंहदी से लिखे संदेश- NV News
Share this
N.V.News मुंगेली: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस (Mungeli Police) द्वारा “पहल” नामक जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक अनोखा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 11 विद्यालयों के लगभग 5000 विद्यार्थियों और सैकड़ों शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Awareness through Pahal campaign
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों पर मेंहदी के माध्यम से “पहल” (Pahal) शब्द लिखकर समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की अनूठी कोशिश की। इस पहल के जरिए विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम के प्रति सतर्कता, नशामुक्ति, यातायात नियमों के पालन तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की।

मेंहदी के इन रचनात्मक संदेशों ने न केवल विद्यार्थियों को जागरूक किया, बल्कि स्कूलों, अभिभावकों और समाज के अन्य वर्गों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। शिक्षकों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के नवाचारी कार्यक्रमों से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि “पहल” अभियान का उद्देश्य केवल जागरूकता ही नहीं, बल्कि जनभागीदारी के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
मुंगेली पुलिस (Mungeli Police) की यह अभिनव पहल निश्चित ही अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बन सकती है।
