Share this
मुंगेली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में मुंगेली जिले के नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल के खिलाफ कलेक्टर परिषद में शिकायत दर्ज की है. शिकायत में बताया गया है कि मुंगेली नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल के द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए एक गरीब किसान को बार बार प्रताड़ित कर रहा है और किसान के कार्य को बाधित कर रहा है, और गरीब किसान को अपशब्दों का प्रयोग करते हुवे जेल भेजने की धमकी दे रहा है। दरअसल पूरा मामला मुंगेली जिले के ग्राम विचारपुर थाना फास्टरपुर का है जहा का किसान संत कुमार अंचल ने अपने जमीन नामांतरण तबादले के लिए मुंगेली तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल के पास 4 मार्च को आवेदन किया था, जिसके बाद नायब तहसीलदार के द्वारा कार्य ना किए जाने पर बार बार तहसील कार्यालय का चक्कर लगाता रहा है, नायब तहसीलदार से जल्दी कार्य करने का आग्रह करने पर नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने किसान को धमकाते हुवे कहा कि “मैं तेरा काम करने का ठेका लिया हूं क्या बे, तुझे जेल भेज दूंगा” इस तरह से अव्यवहारिक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुवे किसान से पेश आया, जिसके विरोध में मुंगेली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार के खिलाफ मुंगेली कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया और नायब तहसीलदार के खिलाफ उक्त शिकायत करते हुवे कहा कि नायब तहसीलदार के द्वारा ऐसा व्यवहार बार बार किसानों से पेश आता रहा है जिससे सरकार की छवि जनता के समक्ष धूमिल करने का प्रयास कर रहे है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है यदि नायब तसीलदार को सात दिवस के भीतर हटाया नहीं जाता है तो मुंगेली यूथ कांग्रेस द्वारा उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा. मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान इंद्रजीत सिंह कुर्रे, नानू ठाकुर, पोखराज बंजारा, आयुष सिंह श्रीनेत, योगेश्वर, रवि और अन्य साथी मौजूद थे।