हरी लीलामृत सेवा संस्थान के तत्वाधान में पहली बार मुंगेली नगर में विशाल श्री रूद्र महायज्ञ का होगा आयोजन – N.V. न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़, मुंगेली. हरी लीलामृत सेवा संस्थान के तत्वाधान में मुंगेली नगर में पहली बार विशाल श्री रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री शिव महापुराण का वाचन 9 नवम्बर से 16 नवंबर 2022 तक बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि जी वृंदावन धाम के द्वारा होने जा रहा है जिसका आज सार्वजनिक बैठक एवं ध्वज पूजन के साथ प्रेस वार्ता संपन्न हुई, एवं प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर मुंगेली नगर के समस्त प्रमुख लोगों ने रवाना किया जो पूज्य दीदी जी के द्वारा घर-घर कार्ड वितरण के लिए आमंत्रण पहुंचाया जाएगा.

कथा का समय 1:00 से 5:00 तक श्री रूद्र महायज्ञ का समय प्रातः 7:00 से 12:00 तक इस कथा का विशेष प्रसारण आस्था चैनल पर आएगा एवं दीदी पुष्पांजलि यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा जानकारी देते हुए पूज्य दीदी ने बताया कलश यात्रा 9 नवम्बर 10 bj प्रारंभ मानस भवन शिव मंदिर से होगी जिसमे 1000 भगवा झंडे 5100 कलश घोड़ा बग्गी बैंड वाजे के साथ नगर भ्रमण कर कथा स्थल पधारेगी.

इस विशाल आयोजन में जो भी भक्त जुड़कर सहयोग प्रदान करना चाहते है वो पूज्य दीदी जी से मिल सकते है मानस भवन मुगेली में कार्यालय बनाया गया है पूज्य दीदी जी वहा निवास कर रही है मिलने का समय 10 से 5 bj प्रतिदिन का है बैठक में सभी मुंगेली नगर के प्रमुख लोग सामिल रहे.

प्रभाकांत शर्मा, श्री मति निम्मी शर्मा, रमेश कुल मित्र, तरुण किशोर सिंह, कमल वेसनोव, किरण शर्मा, गीता सोनी, माला गुप्ता, संजय गोस्वामी, प्रवीण सोनी, दुखू राम शाहू, विजय पटेल, लोरमी, भागीरथी छत्री, समाज जय ताम्रकार, शुशील शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, प्रमोद पाठक, प्रशांत शर्मा एवं समस्त समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे.

Share this