Share this
नई दिल्ली: कांग्रेस ने अपने चिंतन शिविर के आखिरी दिन रविवार को कई बड़े सुधारों वाले ‘नवसंकल्प’ मसौदे का अनुमोदन किया, जिसमें ‘एक परिवार, एक टिकट’ की व्यवस्था सबसे प्रमुख है। साथ ही, यह शर्त भी रखी गई है कि परिवार के किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट तभी मिलेगा, जब उसने संगठन के लिए कम से कम पांच साल तक काम किया हो।
वहीं चिंतन शिविर के आखिरी दिन बोलते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि हम इस साल गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर पर कन्याकुमारी से कश्मीर जोड़ो राष्ट्रीय यात्रा शुरू करेंगे। हम सभी, युवा और बूढ़े, भाग लेंगे। वहीं जन जागरण अभियान का दूसरा चरण जून के महीने से फिर से शुरू होगा। पार्टी के भीतर किए जाने वाले सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए एक कॉम्पैक्ट टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ से पहले राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवा और सशक्तीकरण से संबंधित समन्वय समितियां गठित की थीं। इन समितियों की अलग-अलग बैठकों में 400 से अधिक नेताओं ने पिछले दो दिन में गहन मंथन किया और पार्टी के संगठन में सुधार तथा कई अन्य विषयों पर सुझाव दिए।