छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: दो युवकों ने मामूली विवाद पर दुकानदार को मारी गोली, दुकानदार की मौत- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News पचपेड़ी:  जिले में बदमाशों की खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है, चाकूबाजी, हत्या जैसे आम बात हो गई है। आज फिर पचपेड़ी थाना अंतर्गत मानिकचौरी में दो युवकों ने एक दुकानदार की हत्या कर दी। दुकान नहीं खोलने पर आरोपियों ने युवक पर गोली चला दी जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मानिकचौरी निवासी अनीश अजय पिता मंगतूराम अजय द्वारा किराना दुकान चलाता है हर दिन की तरह अपने समय में किराना दुकान बंद कर घर चला गया लेकिन दो युवक जबरजस्ती दुकान से गुटखा खाने के लिए खोलने के लिए बोला तो अनीश ने मना किया जिससे आवेश में आकर युवक ने अपने पास रखे बंदूक से युवक पर फायर कर दिया गोली पेट मैं जा घुसा अस्पताल ले जाते समय युवक का रास्ते में ही मौत हो गया है जिसका शव मस्तूरी हॉस्पिटल में रखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की माँ ने नंदू साहू ,भूपेंद्र कुमार के नाम लिखत में शिकायत दर्ज कराई है की इन दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। जिसके आधार पर पचपेड़ी थाना प्रभारी छानबीन कर रहे हैं।

Share this

You may have missed