दो स्कूल बस आपस में टकराई, 2 पलटी खाने के बाद वाहन खेत में जा गिरा

Share this

N.V News कवर्धा: छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दो स्‍कूली बसें आपस में भ‍िड़ गईं. जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम नेउर के पास दो निजी स्कूल वाहनों के आमने-सामने टक्कर होने से खलबली मच गई।

बस में 10 स्‍कूली बच्‍चे सवार थे 2 पलटी खाने के बाद वाहन खेत में जा गिरा. सवार एक बच्ची को मामूली चोट आई हैंं, बाकी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

बच्‍ची को आई चोट

बस में 10 स्कूली बच्चे सवार थे. बस सड़क से 2 पलटी खा कर पास के खेत में जा गिरी. एक्‍सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस में मासूम बच्‍चे भी सवार थे जो स्‍कूल जा रहे थे. हालांक‍ि बच्‍चों की किस्मत बहुत अच्छी रही क‍ि इस गंभीर हादसे के बावजूद मात्र एक बच्ची को मामूली चोट आई है, शेष सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जो खाली बस थी वह तेज गति से आ रही थी और बच्चों से भरी स्कूली बस को उन्होंने टक्कर मार दी जिसके चलते यह गंभीर हादसा हुआ है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है. पुल‍िस ये पता लगाने की कोश‍िश कर रही है क‍ि इस एक्‍सीडेंट का क्‍या कारण रहा और इसमें दोनों बस वालों में से क‍िस की गलती है. बच्‍चों से भरी बस यद‍ि पलट कर खेत में ग‍िरती तो ये हादसा बहुत बड़ा हो सकता था.

Share this

You may have missed