Share this
NV News:- नेत्रदान को महादान माना गया है। इसी महादान के जरिए भिलाई निवासी 65 वर्षीय सोहन लाल ( परिवर्तित नाम) और बेमेतरा निवासी 34 वर्षीय लालसिंह ( परिवर्तित नाम) को आंखों की रोशनी मिली है।
इन दोनों लोगों के जीवन को रोशनी अखिल भारतीय आर्युर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों द्वारा सफलतापूर्वक कार्निया ट्रांसप्लांट (केराटोप्लास्टी) सर्जरी कर दी गई है। सर्जरी के बाद दोनों ही मरीज स्वस्थ हैं। उनको अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है और फालोअप के लिए उन्हें अस्पताल बुलाया जा रहा है।
आंखों की रोशनी वापस मिलने पर सोहन लाल कहते हैं अचानक मेरी आंखों से दिखाई देना बंद हो गया था, तो मुझे लगा जैसे मैं अब कभी भी दुनिया देख नहीं सकूंगा। एम्स के डॉक्टरों में मुझे दान में मिली पुतली लगाकर मेरे जीवन में रोशनी भर दी। इसी तरह लालसिंह भी कार्निया प्रत्यारोपण से काफी खुश हैं। उनकी पत्नी सुषमा (परिवर्तित नाम) ने बताया कि गाड़ी के शोरूम में अचानक आंख में जलन और दर्द होने लगा और आंखं से दिखाई देना बंद हो गया। जब एम्स आए तो यहां डॉक्टर ने आंख में संक्रमण बताते हुए जल्द से जल्द आपरेशन करने को कहा। फिर नेत्रदान से मिले कार्निया प्रत्यारोपण किया गया। अभी आंख की रोशनी आ गई है। फालोअप के लिए अस्पताल बुलाया जा रहा है।