Share this
N.V.News कबीरधाम: छत्तीसगढ़ में तीन नए जिलों के गठन के बाद राज्य में दो नई तहसीलों की नई कवायद शुरू हो गई है। यह नवीन तहसीले कबीरधाम जिले में बनाई जा रही है। राजस्व एवम् आपदा प्रबंधन विभाग ने कुंडा और पिपरिया को तहसील बनाने का प्रस्ताव दिया है। सरकार ने इस पर संबंधित लोगों से 60 दिनों के भीतर दावा आपत्ति मंगाई है।
राजस्व एवम आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक ने कुंडा को नई तहसील बनाने की सुचना जारी की है, यह तहसील पंडरिया से अलग कर बनाई जानी है। वही पिपरिया व कूकदूर को मिलाकर नई तहसील बनाने की कवायद शुरू की गई है।